Assistant Teachers Recruitment Exam को लेकर आया नया अपडेट, अब सिर्फ एक विषय का होगा एग्‍जाम; अन्य परीक्षाएं स्थगित

स्वर्णिम भारत न्यूज़ संवाददाता, रांची।Sahayak Aachaary Niyukti :झारखंड प्रारंभिक विद्यालय सहायक आचार्य संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा-2023 अन्तर्गत इंटरमीडिएट प्रशिक्षित सहायक आचार्य (कक्षा एक से पांच) पद हेतु 27 अप्रैल से शुरू होने वाली परीक्षा अब

4 1 13
Read Time5 Minute, 17 Second

स्वर्णिम भारत न्यूज़ संवाददाता, रांची।Sahayak Aachaary Niyukti :झारखंड प्रारंभिक विद्यालय सहायक आचार्य संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा-2023 अन्तर्गत इंटरमीडिएट प्रशिक्षित सहायक आचार्य (कक्षा एक से पांच) पद हेतु 27 अप्रैल से शुरू होने वाली परीक्षा अब सिर्फ हिंदी पत्र की होगी। झारखंड कर्मचारी चयन आयोग ने अन्य पत्रों की परीक्षा स्थगित कर दी है।

loksabha election banner

इस दिन होगी हिंदी के अभ्‍यार्थियों की परीक्षा

आयोग के अनुसार, लोकसभा चुनाव के कार्य में सम्मिलित होने के संबंध में आयोग को अभ्यर्थियों से आवेदन प्राप्त होने के कारण सम्यक विचार करने के बाद निर्णय लिया गया है कि पत्र एक अन्तर्गत मात्र हिन्दी विषय के सभी अभ्यर्थियों की परीक्षा 27 से 30 अप्रैल तक आयोजित की जाएगी। उक्त हेतु प्रवेश पत्र आयोग की वेबसाइट पर डाउनलोड हेतु उपलब्ध लिंक प्रकाशित कर दिया गया है।

यहां से कर सकेंगे एडमिट कार्ड डाउनलोड

आयोग के अनुसार, उक्त संबंधित अभ्यर्थियों में से पत्र दो अन्तर्गत हिन्दी विषय चयन करने वाले अभ्यर्थियों के पत्र दो एवं तीन की परीक्षा दो से चार मई तक आयोजित की जाएगी, जिसका प्रवेश पत्र डाउनलोड हेतु लिंक दिनांक 27 अपील से आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध रहेगा। आयोग द्वारा शेष पत्रों की परीक्षा को अगले आदेश तक स्थगित रखने का निर्णय लिया गया है।

चुनाव कार्य में शामिल अभ्‍यार्थियों को करना होगा ये

आयोग ने यह भी कहा है कि पत्र एक अन्तर्गत यदि कोई अभ्यर्थी अपनी परीक्षा तिथि को चुनाव कार्य में शामिल हैं, तो परीक्षा तिथि में परिवर्तन हेतु साक्ष्य (निर्वाचन प्रशिक्षण संबंधी पत्र एवं प्रवेश पत्र) सहित अनुरोध आयोग कार्यालय को 26 अप्रैल को शाम पांच बजे तक ई-मेल अथवा स्वयं उपस्थित होकर सूचित करना सुनिश्चित करेंगे।

पत्र दो एवं तीन के संदर्भ में चुनाव कार्य में शामिल अभ्यर्थी परीक्षा तिथि में परिवर्तन हेतु प्रवेश पत्र निर्गत होने के पश्चात् साक्ष्य सहित (निर्वाचन प्रशिक्षण संबंधी पत्र एवं प्रवेश पत्र) 29 अप्रैल को शाम पांच बजे तक ई-मेल अथवा स्वयं उपस्थित होकर आयोग कार्यालय में अनुरोध समर्पित कर सकेंगे।

ये भी पढ़ें:

JEE Mains 2024 : धनबाद से 155 छात्रों को मिला जेईई एडवांस का टिकट, सफल हुए तो मिलेगी IIT ISM जैसे संस्‍थानों में एंट्री

NEET UG 2024 Exam City Slip : नीट की परीक्षा के लिए सिटी इंटीमेशन स्लिप जारी, वेबसाइट पर जाकर फटाफट करें डाउनलोड

\\\"स्वर्णिम
+91 120 4319808|9470846577

स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.

मनोज शर्मा

मनोज शर्मा (जन्म 1968) स्वर्णिम भारत के संस्थापक-प्रकाशक , प्रधान संपादक और मेन्टम सॉफ्टवेयर प्राइवेट लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Laptops | Up to 40% off

अगली खबर

NEET-UG परीक्षा प्रश्नपत्र लीक! 4 लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही पटना पुलिस; FIR दर्ज

स्वर्णिम भारत न्यूज़ संवाददाता, पटना/शेखपुरा। केंद्रीय एजेंसियों की सूचना पर पटना पुलिस ने रविवार को आयोजित नीट (नेशनल एंट्रेंस कम एलिजिबिलिटी टेस्ट) के प्रश्नपत्र लीक होने की आशंका पर शास्त्री नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज की है। साथ ही चार संदिग्

आपके पसंद का न्यूज

Subscribe US Now